दुर्ग जिला सचिव संघ का निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने महेन्द्र कुमार साहू

दुर्ग/छत्तीसगढ़ प्रदेश पँचायत सचिव संघ का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत प्रांतस्तर पर त्रयवार्षिक निर्वाचन सभी ब्लाक व जिला में चल रहा है व दुर्ग जिले के सभी ब्लाको में निर्वाचन पूर्ण होने के उपरांत आज दिनाँक 24/12/2023 को समय 12:00 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष दुर्ग में जिला सचिव संघ का निर्वाचन रखा गया,जिसमें प्रांतीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर दुर्ग जिले के पर्यवेक्षवक भागवत साहू(खैरागढ़) निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र साहू (बालोद)सह निर्वाचन अधिकारी रोहित सिन्हा(बालोद) रामदुलार साहू (राजनांदगांव) द्वारा विधिवत निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया जिसमें दुर्ग जिले के सभी सदस्यों द्वारा निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू को सर्वसम्मति से निर्विरोध दुर्ग जिला सचिव संघ का अध्यक्ष बनाने हेतु सिंगल नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया व नाम निर्देशन के समय पूर्ण होने के उपरांत निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष दुर्ग निमेश भोयर,ब्लाक अध्यक्ष पाटन प्रदीप चन्द्राकर,ब्लाक अध्यक्ष धमधा नरेश साहू, यशवंत आडिल,गिरधर वर्मा, तेजनारायण शर्मा, खिलावन साहू,शेषनारायण चन्द्रवँशी, धारेन देवांगन,दिलीप दिल्लीवार,गुमान नायक, बिहारी लाल साहू,रूपेश सिंह,नरेश राजपूत,राकेश चन्द्राकर,भुनेश्वर गजपाल,मानसिंग नाविक,राज कुमार देशमुख,कामिनी चन्द्राकर,दीप्ती चन्द्राकर,श्यामा डोटे, स्वर्णलता कलारी सहित सभी सचिवगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *