मैनपुर क्षेत्र के प्रथम मड़ाई जिड़ार में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर निकाली गई शोभायात्रा

लीना ध्रुव मैनपुर से,,

मैनपुर@लीना ध्रुव- तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम जिड़ार में शनिवार को मड़ाई मेला का आयोजन किया गया । इसी के साथ मैनपुर क्षेत्र के प्रथम ऐतिहासिक मड़ई और मेला का शुभारंम पंरपरागत ढंग से प्रारंभ हो गया। ग्राम जिड़ार में शुक्रवार रात्रि जागरण कर मड़ाई का शुभारंभ किया गया । आज शनिवार को दोपहर दो बजे तक पूरे भाठीगढ़ राजभर से देवी-देवताओं की डाग डोली ध्वज ग्राम जिड़ार पहुंची जहां देवी देवताओं का जोरदार बाजे गाजे के साथ फूल माला से स्वागत किया गया ।क्षेत्र भर से पहुंचे झांकर ,पुजारी ,बैगा, सिराह,गुनिया ग्राम प्रमुखो द्वारा विशेष पूजा अर्चना के बाद मड़ाई बिहाई गई । देवी देवताओं की शोभायात्रा निकाली गई देवी देवताओं ने पूरे मड़ाई का परिक्रमा लगाकर मड़ाई बिहाई रस्म पूरा किया गया । इस दौरान देवी-

देवताओं के सौर्य प्रदर्शन और नृत्य को देखने हजारों की संख्या में क्षेत्रभर के लोग पहुंचे हुए थे । क्षेत्रभर के लोगों ने देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया और क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि खुशहाली की कामना किया । देर शाम तक देवी देवताओं को पान सुपारी भेंट कर विदाई दी गई । देवी देवताओं की शोभायात्रा के दौरान हजारों भक्तों ने मत्था टेक अपने परिवारों के कल्याण की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *