कापसी में 26 एवं 27 को पंथी प्रतियोगिता एवं जयंती समारोह

पाटन। जय सतनाम युवा मंच एवम सतनामी समाज कापसी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार सतनाम धर्म प्रवर्तक,मानव मानव एक समान के संदेश वाहक परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के 267 जयंती के अवसर पर छग स्तरीय एक दिवसीय *पंथी प्रतियोगिता 26 दिसंबर को* रखा गया गया जिसमे विभिन्न जिलों से पंथी  नृत्य पार्टियों को आमंत्रण भेजा गया है।

26 दिसंबर  सुबह 10 बजे से को गुरुगद्दी स्थापना पूजा एवम चौका मंगल आरती गुरुमत प्रचार पंडित शीतकरन महिलवार असोगा द्वारा किया जाएगा।।

प्रवेश शुल्क 151रुपए रखा गया है।प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के मुख्य अतिथि खेमलाल देशलहरे पूर्व अध्यक्ष तहसील सतनामी समाज पाटन एवम अध्यक्षता अंबेडकर जोशी सरपंच कोपेडीह करेंगे

पंथी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपए ,द्वितीय पुरुष्कार 7 हजार रुपए,तृतीय पुरूस्कार 5 हजार रुपए एवम विनर शील्ड रखा गया है।उसी प्रकार महिला वर्ग में भी प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए,द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपए ,तृतीय पुरूस्कार 11 सौ रुपए एवम विनर शील्ड रखा गया है।विशेष पुरुस्कार,प्रथम मंचस्त,एवम सदाबहार पुरुस्कार भी आयोजन समिति एवम दानदाताओं द्वारा रखा गया है।

27को शोभायात्रा एवं पालो चढ़ाव

27 दिसंबर को दोपहर एक बजे भव्य सतनाम शोभा यात्रा रायपुर के मशहूर राधा रानी धूमाल के साथ निकाला जाएगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश टंडन सदस्य अनुसूचित जाति प्राधिकरण होंगे।। जिसका समापन संध्या 4 बजे जैत खाम में सतनाम ध्वजा पालो चढ़ाने के साथ प्रसाद वितरण कर किया जाएगा।।रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 10 बजे से पारंपरिक लोक धारा परसा के फूल दानी राम वर्मा कृत का मंचन होगा। उक्त जानकारी युवा मंच के अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने दी है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *