शादी का झांसा देकर रहा युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

देवभोग@लीना ध्रुव-अमलीपदर थाना क्षेत्र के भैसमुडी के निवासी मोहन ध्रुव (27 वर्ष) एक युवती को शादी का झांसा दे कर रहा था दुष्कर्म। जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले की एक युवती को देवभोग के युवक ने पहले दोस्ती की और फिर शादी करने का वादा कर दुष्कर्म किया। अब युवती के साथ शादी करने से इनकार कर दिया। जिससे परेशान होकर युवती ने थाने मे शिकायत कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, युवती पचपेडी क्षेत्र की रहने वाली हैं (22वर्ष) की है। युवती ने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले वह रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। तभी फेसबुक के जरिए उसकी पहचान हुई थी,उनके फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदल गई ।इसका फायदा उठाकर युवक उससे मिलने जुलने लगा,फिर उसे शादी करने का वादा दे कर दुष्कर्म किया। युवती ने बताया की शारीरिक शोषण करने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया, पीछा छुडाने के लिए मोबाइल भी बंद कर दिया, युवक ने युवती को धमकते हुए बोला की उससे शादी नहीं करनी है। उसकी हरकतो से तंग आकर युवती ने थाने मे शिकायत की है। जिस पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर देवभोग स्थित उसके गाँव भैसमुडी से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *