रायपुर। संभावना मानव सेवा समिति का गठन विगत दिनों रायपुर में किया गया। जिसका मूल उदेश्य राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में मानव सेवा के लिए मन क्रम प्वचन से समर्पित होना है। समिति के प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि आज संध्या सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में रायपुर उत्तर के नवनिर्वाचित विधायक श्री पुरंदर मिश्र के मुख्य आतिथ्य तथा इतिहासकार डॉ रमेन्द्र नाथ मिश्रा साहित्यकार एवं डॉ चितरंजन कर की उपस्थिति में मानव सेवा का श्रीगणेश दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। समिति के आयोजक नवनीत नंदे व आदित्य मिश्रा सहित अन्य सकिय सदस्यगण इस भागीरथी प्रयास को जन जन तक पहुंचाने के लिए अपनी महती भूमिका अदा करेंगे।