संतोषी नगर बेटी बचाओ मंच ने मनाया कन्या जन्मोत्सव

रायपुर, संतोषी नगर बेटी बचाओ मंच ने माता संतोषी बाघ तथा पिता महेंद्र बाघ के यहां बेटी जन्म अवसर को कन्या जन्मोत्सव के रूप में मनाया । श्री राम मैदान संतोषी नगर स्थित उनके निवास में जाकर नवकन्या जयश्री का पैर धोकर चंदन का लेप करके, देवी का स्वरूप मानकर आशीर्वाद प्राप्त किया । माता को बेटी गौरव सम्मान, पिता को बेटी संरक्षण सम्मान तथा नवकन्या को दुर्गा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया। उक्त सम्मान मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा, ऋषि कुम्हार, अन्नपूर्णा कुम्हार, लता छुरा, राधा महानंद, अनुपमा दीप, शांति जगत, लक्ष्मी महानंद, निरंजन बाघ, रूदना बाघ, किसन छुरा, सुशील बाघ, जगन्नाथ महानंद ने पुष्प माला से स्वागत कर बेबी किड्स व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम की जानकारी मोहनदीप ने दी। संचालन किशन छुरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *