विप्र नगर महिला मंच सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी का चयन*

रायपुर, विप्र नगर सर्व ब्राह्मण समाज के महिला मंच की संगठनात्मक बैठक समाज कार्यालय छत्तीसगढ़ सदन कैलाशपुरी में आहूत की गई। अध्यक्षता राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने की। भगवान परशुराम की पूजा अर्चना से प्रारंभ बैठक में सर्वप्रथम स्वागत भाषण मंच के शहर सचिव कविता शर्मा ने दिया । अध्यक्ष ललित मिश्रा ने समाज में नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रतिपादित किया । उन्होंने कहा कि नारी शक्ति समाज के सजग प्रहरी है । समाज को सशक्त बनाने के लिए नारी शक्ति का सशक्त होना आवश्यक है । यही वसुंधरा की पुकार है। बैठक में सर्वसम्मति से समाज के महिला मंच का विधिवत गठन किया गया। चुने गए पदाधिकारी निम्नानुसार है – प्रभारी -कविता शर्मा, (शहर सचिव), अध्यक्ष सोनिया शर्मा, उपाध्यक्ष – रीता शर्मा, श्रद्धा उपाध्याय एवं ममता पांडे। सचिव- गायत्री शर्मा ,रश्मि अवस्थी,। सहसचिव -लीला ओझा , रश्मि शर्मा, रश्मि दीवान । संगठन सचिव – रंजना तिवारी, उषा चौबे घोषित किए गए । संचालन कविता शर्मा तथा आभार सोनिया शर्मा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *