शुभम गुप्ता (डौण्डी)
डौण्डी,,,जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौण्डी के छात्र-छात्राओं ने राजनांदगांव में आयोजित संभाग स्तरीय 51वें राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि इसके अंतर्गत थीम माॅडल कृषि मंे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौण्डी के कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी वेनिता, कुमारी मोक्षा, कुमारी हर्षिता एवं कुमारी भूमिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसीतरह थीम लाईफ स्टाइल फाॅर एनवायरमेंट में कक्षा 11वीं के विद्यार्थी कुमारी रमा, छगेश कुमार एवं करण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही थीम स्वास्थ्य में कक्षा 11वीं के विद्यार्थी कुमारी गरिमा, तारेन्द्र, कुमारी गीतांजली ध्रुव, कुमारी गीतांजली मसिया, कुमारी दुर्गा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन तीनों थीम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हेतु चयनित हुए हंै। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास मेनका चंद्राकर एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी है।