खबर हेमंत तिवारी
राजिम/ जिले के बिड़ोरा-खुड़सा रेत खदान में छापेमारी के बाद भी रेत उत्खनन धड़ल्ले से चैनमाऊटिंग मशीन से शुरू हो गया है। रेत माफिया की सेटिंग एवं मिलीभगत से संचालित इस खनन में शुक्रवार 8 दिसंबर को ग्रामीणों की शिकायत पर एवं अवैध खनन का समाचार प्रकाशन से खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा बिड़ोरा-खुड़सा से लगे परसदाकला रेत घाट में छापेमार कार्यवाही कर जंगल में छिपाकर रखे गए चैन माऊटिंग को जब्त कर सील कर दिया, इसके बाद रेत माफिया के दबंगई के चलते फिर दूसरे दिन रविवार 10 दिसंबर से फिर इसी जगह पुनः चैन माऊटिंग से खनन एवं परिवहन चालू कर दिया एवं बकायदा फोन में व्हाॅटसप के माध्यम से ट्रांसपोर्टरों को रेत लोडिंग की जानकारी एवं रेत लोडिंग की दर 10 चक्का हेतु 2200, 12 चक्का 2700, 14 चक्का 3200 एवं 16 चक्का 3700 तथा राॅयल्टी 10 घनमीटर की 2000, 12 घनमीटर 2500 दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों रेत माफिया विभागीय अधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत एवं सेटिंग कर धड़ल्ले से रेत उत्खनन कर लाखें रूपयों की अवैध कमाई कर रहे है। और जब खबर प्रकाशन होता है तो विभाग के अधिकारी अपने चहेते अवैध रेत ठेकेदार से साथ मिलाकर मजा लेते है।तथा मामूली दिखावटी कार्यवाही के बाद फिर रेत माफिया अपनी नियमित अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त हो जाता है। परसदाकला ग्राम के ग्रामीणों ने कहा कि रेत माफिया अधिकारियों से सेटिंग कर जब चाहें जहां चाहें मनमाने ढंग से अवैध खनन करते है और प्रतिदिन मनमाने ढंग से हाईवा गाड़ी से रेत का परिवहन कर जहां शासन को हजारों रूपयों की रायल्टी की चोरी तो करते है। साथ ही पर्यावरण का नुकसान, वा गांव की सड़कों का हाल बेहाल कर रहे हैं।साथ ही दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब एनजीटी ने सभी खदानों के एनओसी को रदद करते हुए खनन पर रोक लगा दी है। सिर्फ स्टाॅक के परिवहन को अनुमति दी गई है। इसके बाद भी बिड़ोरा, खुड़सा, पितईबंद, चैबेबांधा, पसौद परसदा जोशी हथखोज में अवैध रूप से खनन दिन रात चल रहा है। उन्हीं रेत खदानों से बिना पिटपास के हाईवा में लोंिडंग की जा रही है। इतना ही नहीं बिना अनुमति के ही कई रेत घाटों से 24 घंटा अवैध खनन कर लाखों रूपए की रेत बेची जा रही है। शासन द्वारा रेत लोडिंग एवं रायल्टी का मूल्य 980 रूपए निर्धारित किया गया है। सभी रेत घाटों में 2500 से 3000 रूपए लोडिंग चार्ज लिया रहा है। रेत की राॅयल्टी का मूल्य 650 रूपए है। गाड़ी मालिकों से 2000 रूपए अतिरिक्त लिया जा रहा है। इसके बाद भी राॅयल्टी पर्ची नहीं दी जा रही है। बता दें कि खनिज विभाग की छूट के कारण जिले में अवैध रेत खनन अब भी तेजी से चल रहा है। इसकी वजह से अवैध परिवहन लगातार किया जा रहा है। खुड़सा-बिड़ोरा रेत खदान की स्वीकृति संदेह के दायरे में है। रेत ठेकेदार ने बताया कि हम रेत भंडारण से रेत उठा रहे है। खनन का सवाल ही नहीं है। जबकि रेत माफिया कहने को तो भंडारण से रेत परिवहन बताते है परंतु मौका मिलते ही चैनमाऊटिंग से नदी के बीच में जाकर अवैध खनन किया जाता है। धड़ल्ले से काफी ऊंची कीमत में हाईवा लोड की जाती है। ग्रामीणों ने क्षेत्र के रेत खदानों में नियमानुसार खनन एवं परिवहन किए जाने की मांग की है। ताकि हर समय ग्रामीण संशय में न रहे। और अवैध खनन परिवहन में अंकुश रखा जा सकें