खबर हेमंत तिवारी
छुरा/प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो या फिर लोक निर्माण विभाग की सड़के पूरे छुरा ब्लॉक में इनके द्वारा बनाए गए सड़कों का हाल बेहाल है। और केवल खाना पूर्ति के लिए विभाग के अधिकारी अपनी नाकामी छुपाने डामरी करण करवा रहे हैं । जैसे तैसे
रिपेयरिंग करवा कर सच छुपाना चाहते हैं ।पूरे छुरा ब्लॉक में कोई भी ऐसी सड़क सही नहीं बना है। विभाग के चहेते ठेकेदार के टेंडर के द्वारा बनाए हुए सड़के जगह जगह टूट रहे है। और समय से पहले ही उखड़ने लगे हैं पूरे ब्लॉक में यह स्थिति है।जिससे ऊबड़ खाबड़ में राहगीर चलने को मजबूर है। कुछ दिनों पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़को की रिपेयरिंग करवा रहे थे ।और लोक निर्माण विभाग एक टाइम कीपर की देखरेख में यह कार्य चल रहा था।पहले गुणवत्ता हीन सड़के बनाओ फिर उसे धीरे धीरे 5 साल की गारंटी के अंदर रिपेयरिंग करो।गांव से मुख्यालय पहुंच मार्ग अभी से जवाब दे रही है तो पूर्व से बनी सड़कों में चलने लायक नही हैं जगह जगह गड्डे ही गड्डे है।जिसके रिपेयरिंग के लिए केवल खानापूर्ति हो रहा हैं ।यह स्थिति पूरे ब्लाक के सड़कों की है जिसमें छुरा राजिम मडेली की मुख्य छुरा से मोगरा चरौदा व छुरा से दुल्ला जैसे अंदरूनी इलाकों की सड़को का हालत बहुत ही ख़राब है।तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ए सी रूम से बैठे बैठे निरीक्षण कर सड़क निर्माण के चहेते ठेकेदार को सर्टी फिकट दे रहे है।