खबर हेमंत तिवारी छुरा- बीते गुरुवार को जिला गरियाबंद अंतर्गत ब्लाक इकाई छुरा अध्यक्ष का निर्वाचन प्रक्रिया के तहत चेतन सोनकर चुने गए ,कुल मत 68 पड़े जिसमें से चेतन सोनकर को सर्वाधिक मत 47 प्राप्त हुए एवं निकतम प्रतिद्वंदी कृषलाल सिन्हा को 21 मत प्राप्त हुए । चेतन सोनकर को निर्वाचन अधिकारी जिला अध्यक्ष गरियाबंद प्रवीण साहू , एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र साहू ने प्रमाण पत्र सौंपा एवं छुरा ब्लाक इकाई के अध्यक्ष बनने पर चेतन सोनकर को बधाई एवं शुभकामनाएं दिय। साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनकर एवं प्रवीण साहू एवं पदाधिकारियों ने मिलकर सर्वसम्मति से ब्लाक इकाई में संरक्षक कृष लाल सिन्हा, सचिव बोधन साहू , कोषाध्यक्ष कांशी राम साहू, उपाध्यक्ष होमिन सेन, सह सचिव सुरेश साहू,प्रवक्ता गजेन्द्र साहू ,मीडिया प्रभारी खेमन साहू,सोशल मीडिया प्रभारी भाई देचंद ध्रुव ,मनोनित किए गए ।इस अवसर पर रामगोपाल ध्रुव,भूपेंद्र सेन,रामखिलावन ठाकुर , झंगलू साहू ,विष्णु साहू,संतोष यादव,रेवा साहू,गीतेश्वरी साहू,उषा साहू,उमा साहू,अंबिका सोनी,कमला ध्रुव,खोमेश्वरी साहू, हेमलता यादव, लक्ष्मण भोई,ताराचंद साहू,रामगोपाल,धनेश साहू,अम्बा लाल,द्वारिका साहू,द्वारिका सेन, डेरहा कुर्रे, भीषम कोशले,युवराज साहू,युवराज सिंहा, दूवन तारक,तीरथ नेताम,भुनेश्वर ध्रुव,दिलीप चंद्राकर, हुलास बघेल,संतोष ठाकुर, नारद पटेल,नमीश पटेल,ममता साहू ,पवन नागेश ,देवेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे समस्त साथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिय।