भोपाल। भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव को चुना है।वह राज्य के अगले सीएम होंगे।बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता के रूप में उनके नाम का चयन किया गया।वह उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं।वह शिवराज सिंह चौहान की सरकार में शिक्षा मंत्री थे।बताया जा रहा कि वह संघ के करीबी हैं और ABVP के जरिए वह सियासत में आए हैं. इसके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है. नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है.