पाटन,, राम जन्म भूमि अयोध्या में राम लला के मूर्ति स्थापना 22 जनवरी को तय हो गया है जिसके लिए पूरे देश के गांव गांव में तैयारी प्रारंभ हो गई है इसी तारतम्य में पाटन नगर के शिशु मंदिर में बैठक आयोजित किया गया जिसमे राम भक्त टोली का गठन किया गया जिसके संयोजक योगेश भाले का चुनाव किया गया ,,अन्य सदस्य के विस्तार के लिए नगर में बैठक कर निर्णय लेने की बात कही गई ,, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेला राम साहु ने अयोध्या में भगवान राम लला के मूर्ति स्थापना 22 जनवरी के पूर्व राम भक्त टोली के माध्यम से गांव गांव में किए जाने वाले आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी से घर घर जाकर अयोध्या से आए हुए अक्षत से सबको आमंत्रित करना है ,22 जनवरी राम लला के मूर्ति स्थापना के दिन सबेरे से ही घर में रंगोली , चौक बनाकर दीपक जलाना है अपने घर में टी व्ही के माध्यम से मूर्ति स्थापना की सीधे प्रसारण को देखना है,,रात्रि में दीपावली की तरह झालर लाइट,मिट्टी के दिए से घर को रोशन करना है इसके अलावा मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन होना है , आज अक्षत कलश शाम 6 बजे पाटन नगर में आगमन होगा उसकी भी तैयारी को लेकर चर्चा हुई संयोजक योगेश भाले ने बताया की दुर्ग से अक्षत कलश शाम 6 बजे दुर्गा मंदिर के पास आगमन होगा वहीं से शोभा यात्रा के रूप में अक्षत कलश को राम मंदिर ले जाकर रखा जावेगा,विधिवत आरती के पश्चात नगर में घर घर अक्षत पहुंचे उसकी तयारी की जावेगी बैठक में मुख्य रूप से चेलाराम साहू,शत्रुहन देवांगन,योगेश निक्की भाले,मोहन देवांगन,सुनील देवांगन,मिलन देवांगन,दीपक सावर्णी,केवल देवांगन,प्रहलाद पटेल,पालेश्वर साहू,गोपाल पटेल,लोकेश ठाकुर,राजू बघेल के अलावा अन्य उपस्थित रहे,,