खबर हेमंत तिवारी
राजिम/ प्रदेश में भाजपा के पूर्ण बहुमत के साथ राजिम को नए जिला बनाए जाने का आशा बढ़ गया है।बता दे की कांग्रेस ने अपने 5 साल के शासन काल में और भाजपा अपने बीते 15 साल के शासनकाल में कई जिले बनाए पर कांग्रेस शासन काल में जिस प्रकार राजिम को जिला बनाने को लेकर नगर वा अंचल वासी लामबंद हुए और अपनी मांग रखी ।तो क्या अब स्थानीय भाजपा विधायक बनने के बाद नगर एवम अंचल वासियो का यह सपना पूरा होगा वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 33 जिले हैं। और छत्तीसगढ़ को 36 जिलों के नाम से परिभाषित होने के लिए तीन नए जिलों की और आवश्यकता है ऐसे में क्या धर्म नगरी राजिम को नए जिला बनाने की लंबित मांग को क्या भाजपा पूरा कर पाएगा या फिर
स्थानीय विधायक राजिम को जिला बनाने में सफल होगा हालांकि अभी सरकार का गठन नहीं हुआ है। पर पूर्ण बहुमत के साथ आई भाजपा में मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता साफ है और आज कल में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ये क्लियर हो जाएगा। धर्म नगरी राजिम को जिला बनाए जाने यह स्थानीय मुद्दा जो इस विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के हार का प्रमुख कारणों में से एक रहा।तो बीते लगभग साल भर से पहले राजिम को जिला बनाने के लिए कांग्रेस शासन में लगातार आवाज उठ रहा था ।और इसे स्थानीय मांग और स्थानीय मुद्दा बनाकर माहौल तैयार किया जा रहा था। तो क्या अब राजिम को जिला बनने में कोई रोड़ा नही होना चाहिए । ऐसे में क्या राजिम को जिला बनाने का बहु प्रतीक्षित मांग पूरी हो पाएगा हालांकि यह तो समय बताएगा या फिर या यह केवल चुनावी एजेंडा था ।जो
विधान सभा चुनाव के बाद खत्म हो गया और फिर 5 साल बाद विधानसभा चुनाव के पहले फिर चुनावी मुद्दा बनेगा तो दूसरी तरफ जो धर्म नगरी राजिम को जिला बनाने लगातार सोशल मीडिया में मुखर हो रहे थे। वे अब कहीं नजर नहीं आ रहे हैं ना ही आवाज उठा रहे हैं।और अब धर्म नगरी राजिम का पुन्नी मेला का स्वरूप अर्ध कुंभ में फिर से तब्दील हो सकता इस लिहाज से धर्म नगरी राजिम को जिला बनाने एक बार आम जनता की आशा बढ़ गई हैं। नए जिला बनने से नगर का विकास के साथ साथ पूरे देश में धर्म नगरी राजिम की अलग पहचान भी बनेगा। राजिम में भाजपा के स्थानीय विधायक और प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद आम आदमी को यह विश्वास हो रहा है कि उसका सपना पूरा होगा। जो संभवतः भाजपा सरकार ही पूरा कर सकते है।जो नव निर्वाचित विधायक राजिम रोहित साहू की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।