बारिश के बाद नेशनल हाईवे 130 में भरा पानी राजधानी रायपुर और देवभोग उड़ीसा मुख्य मार्ग है ये

खबर हेमंत तिवारी

पांडुका /चक्रवात तूफान से मौसम खराब होने की वजह से बारिश भी हुई और बारिश में पांडुका चारों धाम स्थित नेशनल हाईवे 130 का मुख्य मार्ग जो एक बार फिर तालाब में परिवर्तित हो गया है घुटने तक भरे इस मुख्य मार्ग में राजधानी रायपुर से लेकर देवभोग उड़ीसा तक जाने वाली एकमात्र सड़क है साथ ही इस मार्ग से रोज स्कूल,कलेज के बच्चों सहित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र और जिला अस्पताल मरीजों का आना जाना है तथा रोज हजारों लोग सैकड़ो गाड़ीयो में 24 घंटा आवाजाही करती है ऐसे में निर्माण कंपनी द्वारा दोनों तरफ नाली का निर्माण तो कर दिया है पर यहां से पानी

निकासी का कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से फिर सड़क के बीचो-बीच चारों धाम के पास पानी जाम हो गया जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को घुटने भर पानी से साइकल मोटरसाइकल या चार पहिया वाहन से गुजरना पड़ रहा है निर्माण कंपनी कोई ध्यान नहीं देती तो वहीं ग्राम पंचायत भी सुस्त है जो जनहितd के मुद्दे पर कभी ध्यान नहीं देते जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है समय रहते इसमें अगर मुरूम या फिर कंक्रीट नहीं किया गया था कीचड़ से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहेगी जिसमें कई लोग की जान भी जा सकती है। हैरानी की बात यह है कि इस मार्ग से जिले के कलेक्टर साहब सहित जिले के आला अधिकारी रोजाना-जाना

करते हैं।जिन्हे अपने लक्सरी गाड़ियों से आम आदमी की परेशानी पता नही लगता होगा पर दूरभाग्य ही कहा जाय कि इस व्यस्त रोड पर आज तक किसी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने भी ध्यान नहीं दिया ।बीते वर्षा ऋतु से यह रोड ऐसे ही स्थिति में है जो हाल ही में गिरे पानी से और बद से बत्तर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *