पाटन। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट एक्स(ट्वीटर) के माध्यम से पत्र प्रेषित कर छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को बनाये जाने का निवेदन किया गया।
तहसील साहू संघ पाटन अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी से अनुरोध करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में श्री अरूण साव जी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है। उसके लिए तहसील साहू संघ पाटन की ओर से राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक बधाई।
छत्तीसगढ़ में साहू समाज अन्य पिछड़ा वर्ग में सबसे बड़े समाज होने के नाते हमारी मांग है कि श्री अरूण साव जी को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनाया जाय जिससे सम्पूर्ण अन्य पिछड़ा समाज गौरवान्वित होगा। अतएव उक्त मांग को पूर्ण करने की महान कृपा करें