निर्वाचन ड्यूटी मे तैनात कर्मियों सहित ईटीपीबी एवं 80 प्लस एवं दिव्यांग वर्ग से प्राप्त डाक मतपत्र का विधानसभा वार ब्यौरा**सभी डाक मतपत्र कड़ी सुरक्षा के बीच कोषालय के स्ट्रॉंक रूम में रखी गई हैं

सुनील नामदेव बेमेतरा*

बेमेतरा 30 नवंबर 2023 / जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2023 की निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी- कर्मचारी एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व दिव्यांग वर्ग के घर – घर नियमानुसार कराये गये मतदान  और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रॉसमिटेड पोस्टल बैलेट (ईटीपीबी) सिस्टम  सेवारत मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्र जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थी / निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष कोषालय स्ट्रॉग रूम में सील बंद किया गया है । नोडल अधिकारी डाक मतपत्र से मिली जानकारी अनुसार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी, 80 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं सहित ईटीपीबी सेवारत मतदाताओं से 2856 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। डाकमत पत्र  विधानसभा वार इस प्रकार है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा में ड्यूटी कर्मचारियों के 1061, डाक मतपत्र, 04 मतपत्र पत्र 80 से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग वर्ग के तथा 13 डाकमत पत्र (ईटीपीबी) सेवारत मतदाताओं से प्राप्त हुए है। विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा में डयूटी कर्मचारियों के 980 डाक मतपत्र और 80 से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग वर्ग के 9 मतपत्र और 17 ईटीपीबी  से प्राप्त हुए  है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 नवागढ़ में डयूटी कर्मचारियों के 750 डाक मतपत्र, और 5 मतपत्र 80 से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग वर्ग से तथा 17 मतपत्र ईटीपीबी डाक मतपत्र से प्राप्त  है।      मालूम हो कि निर्वाचन डयूटी में तैनात 2791 अधिकारी -कर्मचारियों ने बीते 9 नवंबर से अंतिम दिन 14 नवंबर  मंगलवार  तक कलेक्ट्रेट में बने जिला स्तरीय सुविधा केंद्र पर अपना वोट डाला था। उक्त निर्धारित तारीखों में कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी मतदान दल,बीएलओ, ड्रायवर, डाक मतपत्र से अपना मतदान किया। इसके लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्रो के साथ साथ कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 6 में भी मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया था ।  सभी डाक मतपत्र कड़ी सुरक्षा में कोषालय के स्ट्रॉंग रूम में रखा गया है। _**तीनों विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थित में खोला जाएगा विशेष स्ट्रांग रूम ** विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्राप्त डाक मतपत्र / ETPBS को जिला कोषालय स्थित विशेष स्ट्रांग रूम में CAPF सुरक्षा व्यवस्था के साथ सील बंद पेटी में रखा गया है। मतगणना कार्य के लिए डाक मतपत्र/ETPBS की सीलबंद पेटी को निकालने हेतु मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को  प्रातः 6ः30 बजे जिला कोषालय स्थित विशेष स्ट्रांग रूम को नोडल अधिकारी डाक मतपत्र, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में खोला जायेगा ।  इसी दिन प्रातः 07ः00 बजे तक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना कक्ष कृषि उपज मंडी परिसर बेमेतरा में परिवहन किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के  अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ताओं से मतगणना वाले दिन 3 दिसम्बर  को प्रातः 6ः30 बजे जिला कोषालय स्थित विशेष स्ट्रांग रूम को खोलने, परिवहन एवं उक्त कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने का आग्रह किया है । इसके लिए अभ्यर्थी / निर्वाचन अभिकताओें को उपस्थित रहने हेतु पत्र भी जारी किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि  22 नवम्बर 2023  तक प्राप्त डाक मतपत्र एवं ETPBS विधानसभा क्षेत्रवार सीलबंद पेटी में है। जिसे मतगणना वाले दिन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष में रखा जायेगा। दिनांक 23 नवम्बर 2023 से डाक द्वारा प्राप्त होने वाले ETPBS एक साथ सीलबंद पेटी में रखा गया है।  जिसे मतगणना वाले दिन विधानसभा क्षेत्र 69- बेमेतरा में वरिष्ठ एवं सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में खोला जायेगा और ETPBS लिफाफा की विधानसभा वार घंटनी की जायेगी और संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना हेतु सौंपा जायेगा। मतगणना वाले दिन 3 दिसंबर  को प्रातः 6ः30 बजे जिला कोषालय स्थित विशेष स्ट्रांग रूम को खोलने, परिवहन एवं उक्त कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *