**सुनील नामदेव बेमेतरा* आज दिनांक 30.11.2023 दिन गुरूवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने कृषि उपज मण्डी बेमेतरा परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का जायजा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसपी बेमेतरा ने सुरक्षा बलों की डियूटी, बैरिकेडिंग आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कृषि उपज मण्डी बेमेतरा स्ट्रांग रूम परिसर में तैनात सुरक्षा बलों को सजगता के साथ स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के निर्देश दिये। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना त्रिस्तरीय कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 08 बजे से की जायेगी। कृषि उपज मण्डी बेमेतरा परिसर मतगणना स्थल में त्रिस्तरीय कडी सुरक्षा व्यवस्था रहेंगी। पहली और बाहरी स्तर पर जिला पुलिस बल की तैनाती रहेंगी। द्वितीय और मध्य स्तर पर स्टेट आर्म फोर्स सुरक्षा करेंगी। तृतीय स्तर पर सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स) के हवाले सुरक्षा रहेंगी। सम्पूर्ण मतगणना क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों के निगरानी में है। मतगणना तीसरी आँख (सीसीटीवी कैमरा ) की निगरानी में होगी। कृषि उपज मण्डी बेमेतरा परिसर के पूरे मतगणना स्थल में मोबाइल, स्मार्ट वॉच एवं किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट/उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना कक्ष, परिसर में तरल, ज्वलनशील पदार्थ, अनुचित नुकीली वस्तु, धूम्रपान, गुटका व मोबाईल का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स के सहायक कमांडेंट अम्रेश विश्वास, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, ,डीएसपी कमल नारायण शर्मा, केन्द्रीय सुरक्षा फोर्स के निरीक्षक इंद्र सिंह, उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, PWD सब इंजिनियर बी.आर. मरकाम एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।