गरियाबंद@लोकेश्वर सिन्हा।
उदंती सीता नदी टाइगर रिज़र्व और एन्टी पोअचिंग की कार्यवाही
2.42 मीटर लंबी तेंदुए की खाल 3 तस्करो से बरामद
जिले के बिरिघाट में मुखबिर की सूचना के पर कार्यवाही कर बरामद की गई खाल
विभाग ने तेंदुए को जहर देकर मारने का अंदेशा जताया
तीनो आरोपियों के विरुध्द वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा के तहत् कार्यवाही ।
उदंती सीता नदी टाइगर रिज़र्व के उपनिदेशक वरुण जैन की मामले की पृष्टि