शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा में 25 नवंबर 2023 को *स्टार गेजिंग और द स्काई अबोव धनोरा एंड एक्सप्लोरेशन बियोंड द होराइजन* विषय पर सेमिनार और तारों ग्रहों( मुख्यतः चंद्रमा शनि और बृहस्पति) का अध्ययन किया गया।इसमें प्रमुख वक्ता के रूप में यूटीडी रायपुर के विषय विशेष विशेषज्ञ डॉक्टर नंद कुमार चक्रधारी सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। साथ ही विद्यार्थियों व शाला
परिवार के सदस्यों ने टेलिस्कोप की सहायता से ग्रहों को देखने का अद्भुत अनुभव प्राप्त किया। विद्यार्थियों को एस्ट्रोफिजिक्स के विभिन्न क्षेत्र में उच्च अध्ययन, परीक्षाओं तथा स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देकर मार्गदर्शन भी दिया गया।यह कार्यक्रम शाला की प्राचार्य नीलिमा गजपाल एवं सुश्री इंद्राणी बोस, श्रीमती श्वेता सिंह के सहयोग एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।