खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका/प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यास पब्लिक स्कूल पाण्डुका में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री के इंस्टाल लगाए जिसमे सभी बच्चों ने उमंग के साथ बाल मेला का आनंद लेते नजर आए
जिसमें बच्चों ने फल की दुकान, गुपचुप चाट , डेली निड्स की दुकान ,इडली डोसा सहित अन्य खाद्य सामग्री का दुकान लगाए था।आज छोटे-छोटे बच्चे व्यापारी बने हुए नजर आए तो बच्चों सहित पलको ने सामान खरीदी करते नजर आए। साथ ही संस्था के स्टाफ बच्चों के इस आयोजन में सहभागिता के साथ-साथ बच्चों को सहयोग प्रदान कर रहे थे ।kg1 से लेकर आठवीं तक पढ़ने वाले इन छात्र-छात्राओं ने मेले का भरपूर लुफ्त उठाए इस बारे में संस्था के प्राचार्य किरण सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष करते हैं जिसमें बच्चों के उत्साह के लिए विभिन्न प्रकार के स्टाल लगवाते हैं ।इसमें बच्चों को कुछ नया सीखने को मिलता है पढ़ाई तो हर रोज होती है पर साल में एक बार बच्चों के मनोरंजन के लिए यह आयोजन रखा जाता है।जिसमें बच्चों सहित उनके पालक शामिल होते हैं।और सब मिलकर मेले का भरपूर आनंद लेते हैं।