पाटन। ग्राम बरबसपुर निवासी रामचन्द्र सांगे की बेटी कु रितिका सांगे जो कि पाटन महाविद्यालय पढ़ने गई थी लेकिन वहां वापस घर नही आई है।छात्रा के परिजनों ने पाटन थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया है। परिजनों द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर कई बार काल भी किया लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। फोन रिसीव नही करने पर परिचित एवं कालेज और उनके मित्रों से से भी पतासाजी किया गया। परिजनों ने कहा है कि किसी भी को पता चले तो इस नम्बर पर सम्पर्क करें 9691853137 उनके घर वाले परेशान है।