रायपुर , बेटी बचाओ मंच भाठा गांव के पदाधिकारियो ने ढेबर सिटी गार्डन में आंवला नवमी का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा, भाठागांव के प्रभारी नीलम खान तथा अध्यक्ष नामिता राठौर ने आंवला नवमी के महत्व को प्रतिपादित किया। उक्त अवसर पर वर्ष 2023 में किए गए अच्छे कार्यों के लिए नामिता राठौर तथा रूपाली पाल श्रेष्ठ कार्यकर्ता अवार्ड से सम्मानित हुए । पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र तथा आकर्षक गिफ्ट प्रदान किया गया । संचालन रूपाली अग्रवाल तथा आभार ज्योति राजपूत ने किया। कार्यक्रम में रिया कुलकर्णी, सष्मिता नंदा, आरती शिवहरे सहित पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल थे।