जिला स्तरीय खो खो पाटन.जिला एमेच्योर खो खो संघ दुर्ग एवं एडवेंचर खो खो क्लब झीट के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक -19 नवम्बर को जिला स्तरीय खो खो जूनियर वर्ग के बालिका एवं बालक टीम हेतु चयन प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम झीट मे संपन्न हुआ । जिसमे दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पहँदा, पाउवारा, पुरइ,झीट, दुर्ग की के लगभग 70-80 खिलाडियों ने इस स्पर्धा मे भाग लिया । खिलाडियों ने अपना श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता मे चयनित खिलाडी आगामी होने वाली राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता मे शामिल होंगे। जिला स्तरीय खेल मे प्रत्येक वर्ग के 12-12 खिलाडियों का चयन खेल के स्तर देखते हुए चयनकर्ताओं के द्वारा किया गया है। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे उद्घाटन समारोह मे मुख्य रूप से अंसु रजक जनपद सदस्य, शशिकला सिन्हा सरपंच, धर्मेंद्र कौशिक पूर्व सरपंच, पवन ठाकुर अध्यक खो खो क्लब, सचिन डोंगेरे, कुलेश्व जोशी ,राजेश्वर सिन्हा, रविकांत कौशिक उपस्थित हुए थे