रायपुर ,राजीव लोचन फाउंडेशन ने रोहिणीपुरम स्थित अनीता सदन में दीपावली मिलन का आयोजन किया, जिसमें पदाधिकारी व सदस्य गण बड़ी संख्या में शामिल हुए । आयोजकों द्वारा समस्त उपस्थितो का साउथ गमछा भेंट कर सम्मान किया गया। सभी पदाधिकारियो ने मिठाई बांटकर आपस में खुशियां बांटी तथा दिवाली की बधाई दी। अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया कि इस दिन को यादगार बनाने के लिए गीत – गायन, नृत्य , प्रश्नोत्तरी, हास्य व्यंग्य व गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया । इस दौरान संरक्षक प्रमोद मिश्रा, अध्यक्ष ललित मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, विनोद मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अरुण मिश्रा, अरविंद मिश्रा, संजय मिश्रा, अतुल मिश्रा, आलोक मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, अजय मिश्रा, डॉ विवेक मिश्रा, मुकेश मिश्रा, आशीष मिश्रा, सुमित मिश्रा, ममता मिश्रा, अनीता मिश्रा, अपर्णा मिश्रा, सोपान मिश्रा, संदीपन मिश्रा, प्रीति मिश्रा सहित सदस्य गण शामिल रहे ।