- लोक गायिका छाया चंद्राकर कृत रात्रिकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम “लोक छाया” की होगी भव्य प्रस्तुति
रानीतराई । दुर्ग जिला ,पाटन ब्लाक के प्रसिद्ध रानीतराई मंडाई का आयोजन कई वर्षो से दीपावली के बाद आने वाले प्रथम सोमवार को आयोजित किया जाता है जिसका आयोजन इस वर्ष 20 नवंबर सोमवार आयोजित किया गया है। रानीतराई का मंडाई जिले में लगने वाले दीपावली के तुरंत बाद सबसे पहले लगाने वाला मड़ई मेलों में से एक है तथा पाटन ब्लॉक सहित दुर्ग जिला के सबसे बड़े मंडाई में से है। इस बार रानीतराई मंडाई में अपार जनसमूह देखने को मिल सकता है क्योंकि इस बार दीपावली के कुछ दिन व मतदान के दो दिन बाद ही मंडाई का आयोजन हो रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच निर्मल जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामवासी रानीतराई के सहयोग से वर्षो परंपरा अनुसार रानीतराई में मंडाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया है और रात्रिकालीन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुप्रसिद्ध लोक गायिका छाया चंद्राकर कृत “लोक छाया” की मनमोहक प्रस्तुति होगी, जो कि इस मंडाई की रौनकता में और भी ज्यादा इजाफा करेंगे। सभी जनप्रतिनिधि ,ग्रामीणजन, व्यापारीजन सादर आमंत्रित है।
रानीतराई मंडाई मिलन समारोह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जनप्रतिनिधियों का आगमन होगा प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद विजय बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रमशिला साहू, पूर्व विधायक डा दयाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू , पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश चंद्राकर ,भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा उपस्थित होंगे ।