शुभम गुप्ता की खबर,,
डीगेश्वरी देवांगन ने प्राप्त की “छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि उपज भंडारण प्रबन्धन सम्भावनाएं एवं चुनौतियों” विषय पर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि डीगेश्वरी देवांगन पिता नारद कुमार देवांगन , माता निर्मला देवांगन , ग्राम भाटागांव (पी) , तहसील – गुडरोही , जिला – बालोद (छ.ग.) की निवासी है। डिगेश्वरी देवांगन एक लघु की कृषक परिवार की पुत्री हैं l जिन्होनें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, शोधकेन्द्र शासकीय विश्वनाथ यादव लामस्कर स्ना. स्वी० महा दुर्ग के शोधनिर्देशक डॉ. राशि कश्यप , सह शोध निर्देशक डॉ. एम. एन. या के मार्गदर्शन में वाणिज्य सकाय के “छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि उपज भंडारण प्रबन्धन सम्भावनाएं एवं चुनौतियों” विषय पर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्राप्त कर अपने माता पिता भई एवं बहनों , परिवारों कार्यरत संस्था शा .महा. विद्या बालोद (छ.ग.) एवं ग्राम को गौरवांवित किया । हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।.