पाटन। पाटन क्षेत्र के गांवों में दिवाली पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। आज सुबह गौरा गौरी ईशर देव का विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई इस दौरान गांवों में काफी भीड़ भी देखने को मिली।
नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा पाटन के ग्रामीण क्षेत्र में भी गौरा गौरी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण सुबह से शोभायात्रा में शामिल हुए। गांवों में ग्रामीण महिलाएं अपने घर के सामने गौरा गौरी किपुजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना किया।
ग्राम छाटा में गौरा चौक के पास ग्राम की महिलाएं एकत्रित होकर गौरा गौरी गीत प्रस्तुत किया जा रहा है। बताना होगा कि गौरा गौरी गीत हमारे प्रदेश की संस्कृति एवं धरोहर है जिसे गाने के लिए महिलाएं गौरा चौंक पर उपस्थित हो जाती हैं। इन्हें गीत की सारी पंक्तियां कंठस्थ है। लक्ष्मी पूजन के पश्चात मिट्टी से गौरा गौरी बनाया जाता है और उनकी पूजन अर्चना की जाती है तथा रात्रि से सुबह तक गांव भ्रमण करते हैं। इस दौरान शिव पार्वती के विवाह समारोह का आयोजन भी होता है। शीतला तालाब में गौरा गौरी का विसर्जन किया गया। इसके अलावा अखरा, खोरपां, दैमार, नवागांव, संतरा, फुंडा, चिचा, लोहर्सी, कसही, पंडर सहित अन्य ग्रामों में हर्षोल्लास से मनाया गया।