कका को मुख्यमंत्री बनाने रैली में उमडा पुरा सेलूद गांव

बच्चे बुढे जवान सबने रैली में शामिल होकर कका को मुख्यमंत्री बनाने के नारे लगाये

विधायक नहीं मुख्यमंत्री चुनना है के बुलंद नारो से गुंज उठा सेलूद गाँव

पाटन। त्योंहार के व्यस्तम समय में भी ग्राम सेलुद के जागरुक मतदाताओं ने कका को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर ग्राम सेलुद के भाठा पारा से सेलुद चौक तक लगभग चार किलोमीटर पैदल चलकर रैली निकालीऔर कका को दुसरे बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की बात कही । कोरोना काल के बावजुद अपने पांच साल के कार्यक्रम में कर्ज माफी धान के समर्थन मुल्य में धान खरीदी राजीव गांधी न्याय योजना के तहत पांच वर्षों तक सही समय में किसानों के खाते में पैसा डालना अधिकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन योजना का लाभ आँगनबाडी मितानिन कोटवार पंच सरपंच जनपद जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य पार्षद महापौर के मानदेय में वृद्धि करना भुमिहीन कृषकों को सात हजार सालना सहित आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कुल सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाने से ग्रामीणों को जीवन यापन करने में सुविधाएं मिली है इसी बात को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को पाटन से अधिक से अधिक वोटो से जीतकर पुनः मुख्यमंत्री बनाने ग्रामीण आतुर दिखाई दे रहे है । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. केजी से पीजी तक सरकारी स्कूल, कॉलेज में मुफ्त शिक्षा की घोषणा भी किया है ।कांग्रेस की अब तक की बड़ी घोषणाएंप्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी किसानों का कर्जा माफ 17 लाख परिवारों काे आवास जातिगत जनगणना
स्कूल से लेकर काॅलेज तक मुफ्त शिक्षा तेंदूपते पर आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपए बोनस
डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा
भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा।इस रैली में प्रमुख रुप से जयश्री वर्मा खिलेश मारकंडे जवाहर वर्मा संजय यादव भागवत बंछोर रवि पटेल त्रिभुवन यदु राजेन्द्र वर्मा राकेश साहू सुरेन्द्र कुर्रे बल्लू राय कल्लु राजपुत मोहन चंद्राकर मन्नु यदु चिंटु टिकरिहा सुरेन्द्र बंछोर तरुण जैन मदन वर्मा नंदकुमार तिवारी अर्जुन सिंह बंछोर लखन लाल सेन मनीष ठाकुर कीर्तन देवाँगन झम्मन यदु भुपेश देवाँगन तामसेन साहू राधा देवाँगन देवला साहू दिपिका साहू पुष्पा वर्मा गिरजा ठाकुर सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *