आम आदमी पार्टी दिल्ली एवम पंजाब के तर्ज पर चुनाव लड़ रहे पार्टी को छत्तीसगढ़ में भी कुछ लाभ मिलने के आसार भी दिख रहा है प्रदेश में कितने सीट पाएगी यह कहना बहुत मुश्किल है पर कोशिश किया जा रहा है पाटन विधान सभा में भी पार्टी ने साहु समाज से अमित हिरवानी को मुकाबले में उतारा है प्रत्यासी अमित हिरवानी अपनी पार्टी के 10 गारंटी को लेकर जब जनता के पास जाते है तो आम जन में प्रभाव शाली दिख रहा है खासकर युवा में दिल्ली एवम पंजाब की सरकार का असर नजर आ रहा है ग्राम मटंग निवासी अमित हिरवानी लगातार विधान सभा के ग्रामों में जन संपर्क कर लोगो को अपने पक्ष में मतदान करने के अपील कर रहें है अमित हिरवानी कम संसाधन में भी अपने बातचीत से लोगो को प्रभावित कर रहे है श्री हिरवानी युवायो से घुल मिल जाने का
प्रयास कर रहे है इसी तरह एक ग्राम में प्रचार के दौरान युवाओं को क्रिकेट खेलते देखकर अपने को रोक नहीं पाए स्वयं भी युवाओं से मिलकर आप पार्टी के द्वारा युवाओं के लिए योजनाओं की जानकारी देकर सहयोग करने की अपील किया इस तरह से लोगो को आप आदमी पार्टी से जोड़ने का कार्य जारी है लोग भी रुचि ले रहे है