राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर निःशुल्क साक्षरता शिविर का आयोजन कर स्कूली बच्चों को शार्ट फिल्म दिखाकर दी गई कानून की जानकारी

बेमेतरा 9 नवंबर 2023:-* सालसा द्वारा संचालित “स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कलेंडर 2023 09 नवंबर, 2023 अनुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के पेनल अधिवक्ता श्री राजेश शर्मा एवं पैरालीगल वालिंटियर्स श्री चंद्रकिशोर सिंह, श्री देवेंद्र यादव, श्री मनीष कुमार साहू श्री टुवेंद्र वर्मा, श्री चेतन साहू सुश्री सोनिया सिंह, श्री पवन साहू द्वारा शासकीय पूर्व माध्य. शाला मोहमट्ठा, केशडबरी, परपोडा, सरस्वती शिशु मंदिर सिंह गौरी, किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य छात्र जीवन में उपयोगी विभिन्न कानून के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुये, शार्ट फिल्म- द अंडर-18, गुड टच, बैड टच, टोनही प्रताडना, पाक्सो एक्ट 2012 प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। साथ ही स्कूली छात्र – छात्राओं द्वारा विधिक जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को कानून के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। लीगल एड डिफेंस कौंसिल के अधिवक्तागण श्री दिनेश तिवारी चीफ, श्री मोतीलाल वर्मा, डिप्टी चीफ, असिस्टेंट सुश्री गीता दास, श्री अमन दुबे, प्रतिधारक अधिवक्ता, प्री-मैट्रीक अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास एवं अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास बेमेतरा में विभिन्न कानूनी विषयों जैसे- शिक्षा का अधिकार, नेशनल लोक अदालत, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, चाईल्ड ट्रेफिकिंग, नालसा हेल्पलाईन 15100, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 साईबर क्राईम आदि के संबंध जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *