*बेमेतरा 9 नवंबर2023:-* विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2023 की तैयारियों को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं निर्वाचन ड्यूटी में लगे 3500 से अधिक कर्मचारी आज 9 नवंबर से प्रशिक्षण केन्द्रो में बने सुविधा केंद्रों पर अपना वोट डालना शुरू कर दिए है । विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों मे नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, मतदान दल,बीएलओ, ड्रायवर, डाक मतपत्र से अपना मतदान कर सकेंगे। इसके लिए ज़िला स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्रो के साथ साथ कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 6 में भी मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया हैं । कलेक्ट्रेट के सुविधा केंद्र में आज निर्वाचन ड्यूटी की 48 अधिकारी-कर्मचारी मतदाताओं ने अपने मतधिकार का प्रयोग करते हुये डाक मतपत्र से मतदान किया | इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सह आरओ सुश्री सुरुचि सिंह और प्रशिक्षण नोडल उर्वशा ने सभी मतदाताओं को बुके (गुलदस्ता देकर स्वागत किया ततपश्चा डाक मतपत्र का कार्य प्रारम्भ हुआ | डाकमत पत्र से मतदान आज 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा । अब ड्यूटी में तैनात कर्मी पहले की तरह डाकमत पत्र को अपने घर नहीं ले जा सकेंगे। दरअसल पूर्व में चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी कई बार सुविधा केंद्र पर वोट नहीं करते थे, बल्कि वे डाक मत पत्र अपने घर ले जाते थे। कर्मचारियों के पास वोटों की गिनती से शुरू होने से पहले डाक मत पत्र जमा करने का समय होता था। निर्वाचन में लगे कर्मियों को मतदान सुविधा केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की दी है । निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अब सुविधा केंद्रों पर मतदान करेंगे। आज शाम तक बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में लगे 194 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया |