रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड 35-36 डुंडेरा ग्रामीण परिवेश गांव है जिसमे सभी समाज के लोग बहुतायत में निवासरत है।डुंडेरा में सब अपने अपने समाज का संगठन बना हुआ है,किसी भी प्रकार का सभी समाज मिलकर सर्व समाज का गठन नही किये है। हाल ही में कुछ लोग जो सर्व समाज का नाम देते है जिसमे स्वयं अध्यक्ष व स्वयं पदाधिकारी बताते हुए लगातार सोसल मीडिया व प्रिंट मीडिया में प्रचार करते है,उक्त सभी बातों का खंडन डुंडेरा के सभी संगठित समाज के अध्यक्षो ने बैठक करके हस्ताक्षरित खंडन पत्र जारी किया है,खंडन पत्र में बताया गया है कि डुंडेरा में किसी भी प्रकार का सर्व समाज का गठन नही किया गया है,सर्व समाज का गठन गांव के पूरे समाज का अध्यक्ष व पदाधिकारी मिलकर करते है और सर्व सम्मति से अपने बीच के पदाधिकारी को अध्यक्ष व अन्य पद को चुनते व विस्तार करते है। दो तीन व्यक्ति कुछ माह से बार बार सोसल मीडिया व प्रिंट मीडिया में डुंडेरा सर्व समाज का अपने आप को अध्यक्ष व संरक्षक बताते हुए चुनावी मौहोल में राजनीतिक लाभ लेने के चक्कर मे प्रचार किया जा रहा है जो उचित नही है।सभी समाज के पदाधिकारी ऐसे कृत्यों का खंडन करते हुए घोर निंदा करते है।खंडन करने वालो में साहू समाज के अध्यक्ष छंगा साहू,ग्राम पुरोहित भीखम शर्मा,यादव समाज के अध्यक्ष मुन्ना यादव,देवांगन समाज के अध्यक्ष सुखराम देवांगन,ढीमर समाज अध्यक्ष हुलाराम सार्वे,सतनामी समाज शास्त्री चौक अध्यक्ष कीर्तन कोसरे,इंदिरा नगर सतनामी समाज अध्यक्ष बिसेसर कुर्रे शामिल है।
