बेमेतरा नवागढ पुलिस की कार्यवाही।* *• एक मोटर सायकल सहित एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने एवं स्थायी वारेटीयों का पतातलास हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है। इसी दौरान दिनांक 05.11.2023 को ग्राम भ्रमण जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान थाना नवागढ़ स्टाफ को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि मुंगेली तरफ से एक व्यक्ति चोरी के मोटर सायकल में सवार होकर ग्राम गाडामोर तरफ बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक स्लेकाण्डर प्लस मोटर सायकल इंजन नंबर HA11EDM4C08425, चेचिस नं. MBLHAW123M4C22570 कीमती करीबन 30,000/- रूपये को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। उक्त वाहन के संबंध में आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज कागजात नही पेश करने पर उक्त वाहन चोरी का होने की संदेह होने पर धारा 41(1+4) जाफौ./धारा 379 भादवि के तहत जप्त कर आरोपी रामेश्वर निषाद पिता दुकलहा निषाद उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 05 पथरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली को दिनांक 05.11.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त चोरी गई जप्त शुदा मोटर सायकल स्पलेण्डर प्लस काला रंग का वारिसान की जानकारी हेतु पता तलास करने पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली से जानकारी प्राप्त हुआ की उक्त मोटर सायकल के संबंध में प्रार्थी शुभान अली उम्र 21 साल साकिन हीरालालवार्ड दाउपारा मुंगेली की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक अशोक तिर्की, आरक्षक हेमप्रसाद साहू, फिरोज साहु एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *