होम वोटिंग की सुविधा से जिले के वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मतदान


102 वर्षीय बुजुर्ग सकून बाई, 96 वर्षीय रामकली वैष्णव, 88 वर्षीय मुन्ना बाई, 83 वर्षीय मोहम्मद याकुब एवं दिव्यांग गणेश राम ने होम वोटिंग की सुविधा मिलने पर जताई खुशी
गरियाबंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विशेष पहल करते हुए दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसी के तहत जिले में विशेष मतदान दल द्वारा ऐसे चिन्हित मतदाताओं के घर जाकर मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया कराई गई। जिले के दोनों विधानसभाओं में होम वोटिंग की व्यवस्थाओं के तहत विशेष मतदान दल ने 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले चिन्हांकित मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कराया। होम वोटिंग की सुविधा मिलने से जिले के वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया। घर में ही मतदान करने की सुविधा मिलने पर मतदाताओं ने खुशी जताई। साथ ही अन्य लोगों को अपने – अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
एसडीएम गरियाबंद भूपेन्द्र साहू ने बताया कि ग्राम घोघरे निवासी 102 वर्षीय सकून बाई ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया और भारत निर्वाचन आयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोग द्वारा दी गई इस सुविधा पर उन्होंने कहा कि आज उन्हें इस बात की खुशी हो रही है कि उन्हें मतदान केन्द्र जाकर न तो इंतजार करना पड़ा और न ही लाईन में खड़े में रहने की बाध्यता रही। इसी प्रकार ग्राम बेलटुकरी निवासी 96 वर्षीय रामकली वैष्णव ने भी घर से मतदान किया। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था के कारण चलने-फिरने के कारण मतदान केन्द्र पहुंचने में दिक्कत थी। लेकिन होम वोटिंग की सुविधा मिलने से आज उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया। तहसील छुरा अंतर्गत ग्राम हरदी निवासी 88 वर्षीय मुन्ना बाई ध्रुव, राजापारा देवभोग निवासी 83 वर्षीय मोहम्मद याकुब, गादीकोट छुरा निवासी 90 वर्षीय फिरन्तीन एवं छुरा के ही रहने वाले दिव्यांग गणेश राम ने भी होम वोटिंग के तहत मतदान किया। होम वोटिंग के जरिए 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजूर्ग एवं दिव्यांगजनों ने मतदान कर अन्य लोगों को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को निर्वाचन तिथि में समय निकाल कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। मतदान के दौरान सेक्टर ऑफिसर, माईक्रो आर्ब्जवर एवं मतदान दल मौजूद रहे।

फोटो – संलग्न

–00–

स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का दिया गया संदेश

गरियाबंद। भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर आज स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में स्काउट गाइड के सदस्य स्कूली बच्चों ने भाग लिया। रैली के माध्यम से बच्चों ने लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया। साथ ही शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला आयुक्त गाइड रेखा शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, जिला सचिव रोमन लाल साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट आशीष कुमार साहू एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड सीमा साहू के नेतृत्व में जिला स्तर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा के उपरांत स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम सेजस प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध प्रभारी प्राचार्य धर्मेंद्र ठाकुर प्रभारी प्राचार्य बलदाऊ ध्रुव मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू टेक्निकल प्रभारी चौतन्य यदु जिला भोजन प्रभारी प्रेमलाल साहू विकास खंड सचिव लूकेश्वर प्रधान सरस्वती शिशु मंदिर के स्काउट प्रभारी गोविंद किशोर सिन्हा कन्या शाला प्रभारी गाइड प्रभारी वर्षा पटेल प्रभारी किरण कुमार सारथी एवं अन्य विद्यालय स्काउट गाइड के साथ आए प्रभारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

फोटो – मतदाता जागरूकता
–00–

निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर चार अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस
48 घण्टे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिये गये निर्देश
गरियाबंद। विधानसभा निर्वाचन – 2023 के अंतर्गत व्यय प्रेक्षक के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने के कारण चार अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 54 राजिम से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी भुनेश्वर निषाद, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी संतोष कुमार साहू, निर्दलीय अभ्यर्थी गणेश सोनी एवं निर्दलीय अभ्यर्थी संतु ध्रुव शामिल है। रिटर्निंग ऑफिसर राजिम ने बताया कि 06 नवम्बर को समस्त अभ्यर्थियों को अपना निर्वाचन व्यय लेखा, समस्त बिल – व्हाउचर, संबंधित दस्तावेज एवं बैंक पासबुक सहित व्यय प्रेक्षक – व्यय लेखा दल के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। निर्धारित तिथि को चार अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया। जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 (1) के प्रतिकूल है। इस संबंध में अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देश दिये गये है। अन्यथा भारतीय दंड संहिता 1860 के धारा 171 (1) के प्रावधानों के अनुसार एफआईआर दायर किया जायेगा एवं निर्वाचन अभियान के लिए प्रचार वाहनों की अनुमति वापस ले ली जायेगी।
उक्त अभ्यर्थियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि स्वयं या निर्वाचन अभिकर्ता को आगामी द्वितीय निरीक्षण हेतु प्रस्तावित तिथि 10 नवम्बर 2023 को अपना निर्वाचन व्यय लेखा, समस्त बिल-व्हाउचर, संबंधित दस्तावेज एवं बैंक पासबुक सहित व्यय प्रेक्षक – व्यय लेखा दल के समक्ष अनिवार्यतः उपस्थिति सुनिश्चित करें।

फोटो – संलग्न 1,2,3,4
–00–

आईएएस अंजू चौधरी सामान्य प्रेक्षक नियुक्त
न्यू सर्किट हाऊस गरियाबंद में आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर निर्वाचन से संबंधित रख सकते हैं अपनी बात

गरियाबंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-55 बिन्द्रानवागढ़ के लिए आईएएस 2011 अंजू चौधरी को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सुश्री चौधरी से प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक न्यू सर्किट हाऊस गरियाबंद के कक्ष क्रमांक-1 में आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात रख सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक आईएएस सूश्री चौधरी का मोबाईल नंबर 7587016548 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *