न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी जारी था निर्माण कार्य, पंचायत भी दे चुका है कई बार नोटिस, आचार संहिता के चलते अतिक्रमणकारी हो गए है सक्रिय



पाटन। ग्राम पंचायत सांकरा के शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान और दुकान बनाने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया तो इसकी शिकायत नायब तहसीलदार से की गई । नायब तहसीलदार ने आवेदन स्वीकार करते हुए तत्काल अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए । लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद भी अतिक्रमण पर निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया और निर्माण कार्य जारी रखा गया । आज फिर निर्माण कार्य किया जा रहा था इसकी जानकारी होने पर पटवारी ने मौके पर जाकर काम को बंद करवाया। वही बता दे की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जाने का मामला आचार संहिता के चलते ज्यादा बढ़ गई है। यहां पर अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद होता नजर आ रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सांकरा के शासकीय भूमि खसरा नंबर 741 /1 रकबा 18.09 हेक्टेयर के 4814 वर्ग फीट में श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव पति कमलेश श्रीवास्तव द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसे लेकर पहले भी ग्राम पंचायत ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देश भी दिया था लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण जारी रहा। 27 अगस्त 2016 को ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव लिया था जिसमें प्रस्ताव क्रमांक 21 में अवैध कब्जा होने की स्थिति में इसे हटाने की भी मांग की गई थी। नायब तहसीलदार के द्वारा भी दिनांक 20 जून 2020 को जब काम चल रहा था उसे समय भी स्थगन आदेश जारी किया गया था। लेकिन उसके कुछ दिन बाद फिर से अतिक्रमण किए जाने का मामला प्रकाश में आया। इसके अलावा ग्राम पंचायत के द्वारा 24 मई 2021 को फिर से कब्जा हटाने की नोटिस अतिक्रमणकारी को दिया गया। इसके बाद 14 अक्तूबर 2023 को फिर नोटिस देकर कब्जा हटाने के निर्देश दिए । न्यायालय नायब तहसीलदार ने फिर से स्थगन आदेश जारी किया। 26 जून 2021 को पटवारी ने नायब तहसीलदार के निर्देश पर अपना प्रतिवेदन नायब तहसीलदार को दिए दें इसके बाद भी अतिक्रमण जोरों से जारी है । अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीण भी लामबंद होने लगे हैं। ग्रामीणों ने मांग किया है कि न्यायालय जल्द से जल्द इस प्रकरण का निपटारा करते हुए अतिक्रमण पाए जाने की स्थिति में अतिक्रमण हटवाया।

पटवारी और पंचायत सचिव मौके पर पहुंचे
निर्माण कार्य किए जाने की जानकारी मिलने पर हल्का पटवारी ताराचंद मेश्राम एवं ग्राम पंचायत सांकरा के सचिव ईश्वर निषाद मौके पर पहुंचे और स्थगन आदेश का हवाला देते हुए तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उसके बाद बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य बंद किया गया।

स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण जारी होने की सूचना पर तत्काल पटवारी को भेजकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने निर्देश दिए।
भूपेंद्र सिंह
नायब तहसीलदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *