पाटन। आम आदमी पार्टी के पाटन विधानसभा प्रत्याशी अमित हिरवानी साहू 6 नवंबर सोमवार को पाटन विस क्षेत्र के ग्राम सांतरा से अपने जनसंपर्क के दौरान आप आदमी पार्टी के गारंटी योजना का जानकारी देंगे आज लगातार प्रचार जिनमे ग्राम पुनाईडीह, फुंडा, देवादा, पाटन, सोनपुर, तरीघाट, केसरा, खामहरिया, तेली गुंडरा, भनसुली, से जनसंपर्क करते हुए पाटन पहुंचेंगे। यहां विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क करेंगे। इस दौरान उनके साथ धनेश्वर मटियारा, पुरुषोत्तम ठाकुर, बसंत साहू, पवित्र कोसले, मनोज बघेल, अमित साहू, तेजेंद्र साहू के अलावा पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओ का सहयोग मिल रहा है
आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी का सघन जन सम्पर्क जारी है,, इन ग्रामों में रहेंगे आम आदमी की टीम
