दक्षिण पाटन में भूपेश बघेल के पक्ष में मिल रहा है भरपूर जनसमर्थन!

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने से मतदाताओं में खुशी का माहौल।

ग्रामीण जनता पुनः कका भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाने आतुर

सीएम के प्रतिनिधियों द्वारा धुआंधार प्रचार प्रसार लगातार जारी!

जामगांव आर।पाटन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के द्वारा लगातार प्रत्येक ग्रामों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसमें हर ग्रामों में व्यापक जनसमर्थन एवं आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी एवं भूपेश बघेल को मिल रहा है।ग्रामीण मतदाता भाई,बहन,युवा,बुजुर्ग सहित सभी साथियों द्वारा भूपेश कका,भैया को पुनः मुख्यमंत्री के पद पर सुशोभित करने आतुर है।
आज अकतई,बेल्हारी,टेमरी, सुरपा,औरी आर,भंसूली आर,बीजाभाठा में मतदाताओं से जनसंपर्क किया गया।
प्रचार प्रसार में मुख्य रूप से राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री,उमाकांत चंद्राकर उपाध्यक्ष, कौशल चंद्राकर,कार्यक्रम प्रभारी डा ईश्वर निषाद,रूपचंद साहू सभापति,रमन टिकरिहा सभापति,जयप्रकाश चंद्राकर पूर्व ज़िप सभापति,भेष आठे जोनप्रभारी,नीलकंठ शुक्ला,कमलेश वर्मा,विष्णु चंद्राकर,सुनीता चंद्राकर अध्यक्ष महिला कांग्रेस,लेखनी वर्मा,बिमला कोसरे,द्रोपती साहू,लता साहू,किशोर चंद्राकर,भोज रघुवंशी,रिखी नारंग,नीलकंठ यादव,पवन डहरे,प्यारे भारदीय,चतुर साहू,कपूर साहू,भिरेंद्र साहू,प्रेम पांडे,बाबा चंद्राकर,नवलकिशोर साहू सहित महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,युवा मितान,बूथ प्रभारी सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक ग्रामों में मतदाताओं से रूबरू होकर भूपेश भैया और कांग्रेस पार्टी के लिए आशीर्वाद मांग रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *