अब धान की कीमत अब 3200 रुपये प्रति क्विंटल- मुख्यमंत्री भूपेश

  • पाटन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुआ आमसभा

पाटन। विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पतोरा,सेलूद,गोंडपेंड्री,तर्रा, जामगांव- एम, सांकरा में जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लिया।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने लगातार 5 साल तक काम किया गया। जिसके कारण अब खेती अब लाभ का धंधा हो गया है। इसी तरह गोपालक को भी लाभ का धंधा बनाना है।


केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि महंगाई चरम पर है। कभी 400 रुपये गैस सिलेंडर था तब हेमामालिनी और स्मृति ईरानी धरने पर बैठते थे लेकिन आज 1200 रुपये गैस सिलेंडर के दाम होने पर उन्हें महंगाई नही दिखता है। छत्तीसगढ़ के हर परिवार को महंगाई की मार कम हो उसके लिये कांग्रेस की सरकार दुबारा बनने पर महिला समूह एवं सक्षम योजना के तहत लोन का कर्जा माफ, सिलेंडर रिफलिंग करवाने पर 500 रूपये आपके खाता में भेजा जायेगा। बिजली बिल 200 यूनिट तक माफ । इलाज में सबसे ज्यादा खर्चा होता है उसके लिये भी खूबचंद योजना तक 10 लाख तक मुख्यमंत्री विशेष योजना के तहत 25 लाख दुर्घटना में मुफ्त में इलाज, शासकीय के जी से लेकर पीजी तक शिक्षा मुफ्त में मिलेगी। प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी एवं दाम 3200 रुपये प्रति एकड़ की दर से की जाएगी। पिछली बार की तरह किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग अध्यक्ष राजेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा,जवाहर वर्मा, अजय सिंगौर,सालिक साहू,प्रभात वर्मा,द्रोपती बंजारे,बबलू मार्केंडेय, बल्लू राय, अजय राजपूत, तोरण साहू,तोरण साहू,त्रिभुवन यदु, नरसिंग चंद्राकर,भागवत बंछोर, सहित नागरिक जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *