पाटन. जिला दुर्ग के पाटन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम के पशु पालकों को कृषि विज्ञान केन्द्र – पहांदा एवं रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा एक मल्टि-लोकेशन ऑडियो कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया।
जिसमे डॉक्टर प्रफुल (SMS) कृषि विज्ञान केंद्र और रिलायंस फाउंडेशन से अर्जुन गोठी(विषय विशेषज्ञ) व मिथलेश साहू(प्रोजेक्ट मैनेजर) और 35 किसान कांफ्रेंस में शामिल हुए। इस कॉन्फ्रेंस में सभी किसान व अधिकारी अपने घर व ऑफिस में रह कर, पशु संबधित समस्या के बारे में चर्चा किए।
डॉक्टर प्रफुल ने पशुओं के दिनचर्या, चारा , टीकाकरण, आगामी ऋतु में पशुओं की रक्षा और पशुओं के गौठान के बारे में चर्चा की गई।
साथ ही डॉक्टर प्रफुल जी ने आगामी ऋतु में विभिन्न प्रकार के चारे और विभिन्न प्रकार के बीमारी के बारे में बताया और पशु पालकों को सलाह दी कि वह अपने पशुओं को समय समय पर टीकाकरण अवश्य कराएं।
रिलायंस फाउंडेशन के अधिकारी अर्जुन गोठी ने कोरोना महमारी के समय में सभी पशुपालकों को सरकार गाइड लाइन को पालन करने और समाजिक दूरी बनाकर कार्य करने की सलाह दी। साथ ही मिथलेश साहू द्वारा पशु पालकों को संचार माध्यम के द्वारा विभागीय योजनाओं से जुड़ने की और रिलायंस फाउंडेशन के निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 के बारे में बताया।