जुआ सट्टा एक्ट के एक प्रकरण में नगदी 4,250/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त।* *• आबकारी एक्ट के एक प्रकरण में दो आरोपियों से 71 पौवा देशी प्लेन/मसाला/अंग्रेजी शराब जप्त।

थाना नवागढ में जुआ एक्ट के 02 प्रकरणों में 05 जुआडियानो से नगदी रकम 2,010/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त।* *• आम जगह पर शराब सेवन कराने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।* *• मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 50 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही।* *• 50 प्रकरण में कुल 19,800/- रूपये समन शुल्क।* *• माईनर एक्ट के तहत 35 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।*

बेमेतरा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 03.11.2023 को थाना नांदघाट स्टाफ को थाना नांदघाट क्षेत्रांतर्गत गंगाराम निषाद अपने घर के सामने आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर थाना नांदघाट पुलिस स्टाफ पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडे गया। थाना नांदघाट में जुआ सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी गंगाराम निषाद पिता आशाराम निषाद उम्र 48 साल साकिन नांदघाट थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 4,250/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। इसी क्रम में दिनांक 03.11.2023 को थाना नांदघाट में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री हेतु परिवहन करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी 1. डोमन निषाद पिता शिवकुमार निषाद उम्र 19 साल 02. कुशल निषाद पिता शिवकुमार निषाद साकिनान अकोली थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कुल 71 पौवा देशी प्लेन/मसाला/अंग्रेजी शराब (12,780ml), किमती 7,910/- रूपये एवं एक स्कुटी कीमती 20,000/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। इसी क्रम में दिनांक 03.11.2023 को थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत तालाब के किनारे स्ट्रीट लाईट के नीचे ग्राम मोहतरा एवं मिश्रापारा छुईहा नाला के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे नवागढ के आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना नवागढ पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकडे गये। थाना नवागढ में जुआ का 02 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो 1. रज्जू निर्मलकरउम्र 47 साल 2. केशर तिवारी उम्र 29 साल साकिनान मोहतरा, 3. शैलूराम यादव उम्र 40 साल साकिन दर्रीपारा नवागढ 4. मनोहर सोनकर उम्र 48 साल साकिन सुकुलपारा, 5. संतोष रजक ऊर्फ लल्लू उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 07 मिश्रापारा नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 2,010/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 03.11.2023 को थाना बेमेतरा में आम जगह पर शराब सेवन कराने का कुल 02 प्रकरण में 02 आरोपियो के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। इसी क्रम में दिनांक 03.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत यातायात बेमेतरा 12 चालान में 12 व्यक्ति, थाना बेमेतरा 01 चालान में 01 व्यक्ति, थाना नवागढ 02 चालान में 02 व्यक्ति, थाना नांदघाट 02 चालान में 02 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 01 चालान में 01 व्यक्ति, थाना साजा 11 चालान में 11 व्यक्ति, थाना बेरला 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना परपोडी 06 चालान में 06 व्यक्ति, चौकी देवकर 05 चालान में 05 व्यक्ति, चौकी मारो 03 चालान में 03 व्यक्ति, चौकी कंडरका 04 चालान में 04 व्यक्ति, कुल 50 चालान में 50 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 50 प्रकरण में कुल 19,800/- रूपये समन शुल्क लिया गया। इसी क्रम में दिनांक 03.11.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति थाना दाढी 05 प्रकरण में 08 व्यक्ति, थाना साजा 12 प्रकरण में 12 व्यक्ति, थाना परपोडी 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना बेरला 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 02 प्रकरण में 03 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति के खिलाफ धारा 110,107,116 (3), 151जा.फौ. के तहत कुल 31 प्रकरण में 35 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *