बेमेतरा,,, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने विधानसभा चुनाव के लिए बाहर से आने-वाले बलों की रुकने की व्यवस्था हेतु ललित विद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कुल नवागढ का निरीक्षण के दौरान छात्र – छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं के अनुरोध पर अपना अमुल्य समय निकाल कर एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने छात्र – छात्राओ को पढाई के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अनुशासन में रहने, अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को प्राप्त करने समझाईस दिया गया । तथा छात्र, छात्राओं को भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विषम परिस्थितियों में अपनें नैतिक बल ऊंचा रखना, परिस्थितियों से लडने के लिए कई उदाहण प्रस्तुत कर टिप्स दिये गए। स्कुली छात्राओं ने एसपी महोदय से रूबरू हुये और एसपी महोदय से बातचीत कर खुशी जाहिर किये। साथ ही किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। बालिकाओ /महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने तथा यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, नायब तहसीलदार सुमित देवांगन, नगर पंचायत सीएमओ टी.आर. चौहान, ललित विद्यालय हायर सेकेण्डरी स्कुल नवागढ के शिक्षक/शिक्षिका एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।