पाटन। विकासखण्ड पाटन में दर्जन भर से अधिक चुना पत्थर खदान एवं क्रेशर संचालित है। जिनमे से ज्यादातर खदान मालिक एवं क्रेशर संचालकों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित मानकों को दरकिनार कर संचालन किया जाता है।
ग्राम अचानकपुर में एक क्रेशर संचालक द्वारा मनमानी करते हुए निर्धारित भूमि के अलावा सरकारी जमीन पर अवैध भंडारण किया जा रहा है। क्रेशर संचालक की दबंगई इस कदर है कि उन्होंने ने पर्यावरण संरक्षण के लिये लगाए गए कई पेड़ों की बलि ले लिया। उनके द्वारा गिट्टी का ढेर लगा दिया गया है। जिनकी वजह से सालों पहले लगाए नीलगिरी, बादाम, शिवबबुल सहित दर्जनों पेड़ो को कांट दिया गया है। साथ ही गिट्टी डंप करने हरे भरे पेड़ों के ऊपर ही गिट्टी डाल दिया गया है।