सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।* *• 01 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती करीबन 19,000/- रूपये सहित एक आरोपी गिरफ्तार।* *• मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 67 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही।* *• 67 प्रकरण में कुल 30,900/- रूपये समन शुल्क।* *• माईनर एक्ट के तहत 19 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक
विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत जिसके तहत दिनांक 30.10.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबिर से सुचना मिला कि सन्नी दुबे वार्ड नं. 06 मोहभट्ठा निवासी के द्वारा अवैध रूप से अपने घर में मादक पदार्थ गांजा लोगो को बिक्री करने रखा है कि सूचना पर सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना बेमेतरा स्टाफ मौके पर पहुच कर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही किया गया । जहां आरोपी सन्नी दुबे पिता संतोष दुबे उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं. 06 मोहभट्ठा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 01 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती करीबन 63,700/- रूपये, एक मोटर सायकल सीजी 04 जेएफ 0925 कीमती 60,000/- रूपये, कुल जुमला 19,000/- रूपये को 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि रेशमलाल भास्कर एवं प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, छत्रपाल डहरिया, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, रमन चंद्राकर, राहुल यादव की सराहनीय भुमिका रही। इसी क्रम में दिनांक 30.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत थाना नांदघाट 13 चालान में 13 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना साजा 22 चालान में 22 व्यक्ति, थाना बेरला 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना परपोडी 08 चालान में 08 व्यक्ति, थाना चंदनू 01 चालान में 01 व्यक्ति, चौकी देवकर 06 चालान में 06 व्यक्ति, चौकी मारो 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी कंडरका 02 चालान में 02 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 04 चालान में 04 व्यक्ति, कुल 67 चालान में 67 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 67 प्रकरण में कुल 30,900/- रूपये समन शुल्क लिया गया। इसी क्रम में दिनांक 30.10.2023 को बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी के द्वारा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना दाढी 06 प्रकरण में 06 व्यक्ति थाना साजा 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना खम्हरिया 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति थाना परपोडी 02 प्रकरण में 04 व्यक्ति, चौकी मारो 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी कंडरका 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी देवरबीजा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, चौकी खण्डसरा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति के खिलाफ धारा 110, 107,116 (3), 151 जा.फौ. के तहत कुल 17 प्रकरण में 19 व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।