धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही आमजनो को चाकू लहरा कर फैला रहा था दहशत  आरोपी से एक धारदार चाकू जप्त

 भिलाई दिनांक 26.10.2023 को दोपहर करीबन 03.00 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति शासकीय अस्पताल सुपेला के पास आम जगह में धारदार हथियार नारियल काटने का चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। आदतन बदमाशो पर सतत् निगाह रखते हुए अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। आज दिनांक 26.10.2023 को मुखबीर सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल संदेही को घेराबंदी कर शासकीय अस्पताल सुपेला से आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का नारियल काटने का धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी अयाज खान निवासी जुनवानी स्मृति नगर को आज दिनांक 26.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में दुर्ग जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उप निरी. मनीष बाजपेयी, प्र.आर. अमर सिंह एवं आर. जुनैद सिद्धीकी का विशेष योगदान रहा।अप. क्र.- 885/2023धारा-25, 27 आर्म्स एक्टजप्ती-धारदार हथियार चाकूआरोपी- अयाज खान पिता नियाज खान उम्र 35 साल निवासी जुनवानी विवेकानंद नगर चैकी स्मृति नगर भिलाई जिला दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *