- खोखले दावें -वादें के बहकावे में अब नही आयेगी पाटन की जनता -विजय बघेल
पाटन / प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चूका है और अब जनता कांग्रेस से हिसाब करने के लिये तैयार है! अब प्रदेश की जनता कांग्रेस के लोक लुभावने दावों और वादों में नही आयेगी!भाजपा प्रत्याशी पाटन विधानसभा के विजय बघेल आज अपने विधानसभा के पतोरा ग्राम में जन आशीर्वाद माँगने पहुंचें,जंहा से दौरा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया!
विजय बघेल ने जनता के बिच पहुंच कर कहा अब कांग्रेस सरकार के खोखले वादों में जनता नही आयेगी! भाजपा का घोषणा पत्र आने दीजिये गाँव, गरीब, युवा और किसान को जितनी उम्मीद है,सभी की सपने पूरी होगी!किसानों का पूरा धान खरीदने लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वचनबद्ध है!
मिल रहा है जनता का खूब समर्थन व आशीर्वाद
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने आज जब अपने भिलाई स्थित निवास से जन सम्पर्क व जनता का आशीर्वाद लेने की लिये जब विभिन्न गाँवों में पहुँचें तो गांव के लोगों का खूब आशीर्वाद मिल रहा है! जनता का भीड़ जन सैलाब देखने को रहा मिल है!पतोरा, देऊरझाल, परेवाडीह, महका कला, महकाखुर्द, मुड़पार, चुनकट्टा, सेलुद, ढोर, गोड़पेण्ड्री,छाटा,फुण्डा गांव में जन समर्थक किया और लोगों से जन आशीर्वाद माँगा ! गांव में जाकर बड़े, बुजुर्ग,बच्चों तथा गाँव के जैथखाम,देवी देवताओं, मंदिर जाकर प्रणाम कर सभी से जन आशीर्वाद मांग रहे है!