रायपुर , इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बेटी बचाओ मंच ने कॉलोनी में आयोजित गरबा उत्सव अवसर पर श्रेष्ठ परिधान तथा गरबा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। श्रृंगार में प्रथम रिमझिम कश्यप, द्वितीय पूजा छुरा, तृतीय श्वेता वर्मा तथा नर्मदा पाढी रहे ।जूनियर ग्रुप में प्रथम भाविका शर्मा तथा द्वितीय आरना एवं रुद्राक्ष। वही गरबा प्रतियोगिता में श्रेष्ठ धैर्य शर्मा, रीना त्रिपाठी , लीला शर्मा, प्रियंका खरे पुरस्कृत हुए। श्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में चंद्रशेखर प्रसाद तथा सुनील त्रिपाठी सम्मानित हुए। विजेताओं को मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र तथा आकर्षक गिफ्ट देकर सम्मानित किया।