रायपुर, नवरात्र के सातवें दिन बेटी बचाओ मंच महादेव घाट परिक्षेत्र ने महादेव घाट स्थित काली मंदिर में सामूहिक आरती का आयोजन किया। नारी शक्ति को संरक्षण , महिला सशक्तिकरण तथा महिला कल्याण के मंगल कामना को लेकर मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा की अगुवाई में आयोजन संपन्न हुआ । काली माता की सामूहिक आरती ,पूजा अर्चना के साथ मंच के पदाधिकारियों ने प्रसादी वितरण भी किया । उक्त अवसर पर ललित मिश्रा, रत्ना शर्मा, वीणा तिवारी, सुधा शर्मा, नीतू शर्मा, सरिता शर्मा, सरस्वती साहू, गीता विश्वकर्मा, ईमला ठाकरे, भारती रोमनाथ शर्मा, शिखा शर्मा ,उषा तिवारी ,सुमन ठाकुर सहित पदाधिकारी शामिल थे। ललित मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष