बाबा दरबार धनोरा में धूमधाम से मनाया गया पंचमी पर्व


उतई ।बाबा दरबार पावन धाम धनोरा में पंचमी पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया। आरती के बाद पुजा पाठ कर के कलश चढ़ाया गया एवं माता रानी का सिंगार किया गया ।दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा नंदपंण्डा मनोज पटेल के द्वारा विधी विधान के साथ पंचमी पर माता रानी का विशेष पूजा अर्चना किया गया।इस दिन सुबह से ही दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा खीर पुड़ी चुनरी हार फुल केला लेकर दरबार पहुच कर पुजा पाठ कर रहे थे ।हर रोज़ रात्रि में गुलाब साहू एवं हेमंत तेली जस एवं भ़जन गायक के द्वारा माता सेवा हर रोज दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का मेला लगा रहता है नौ दिन तक सब माता रानी की सेवा में लीन होग ऐ है ।इस दरबार में भक्तों द्वारा 166 मनोकामनाएं ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है इस बार दरबार में विदेशों के भी ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है ।लंदन अमेरिका हरियाणा दिल्ली उड़ीसा नागपुर महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश रायपुर राजनांदगांव बालोद धमतरी दुर्ग जिले के भी भक्तों ने भी ज्योति जलवाया है ।इस दरबार के मनोज पटेल जी ने बताया कि जो भी दिन दुखिया सच्ची मनसे इस दरबार में आते हैं तो हनुमान जी एवं माता रानी उनके सारे संकंट हर लेते हैं। और हर मनोकामना उनके पुरा करते हैं शनिवार मंगलवार को बड़े ही दुर दुर से भक्त गण आते हैं इस दरबार में 21 अक्टूबर शनिवार को रात्रि 7 बजे से जय मां चन्द्रहासनी जस एवं फाग परिवार कातलवाही धर्म नगरी डोंगरगढ़ वाले के द्वारा माता सेवा का कार्यक्रम होगा इस दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण अपनी सेवाएं दे रहे है।इनके अलावा दरबार प्रतिनिधि चंन्द्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू भी सेवा में जुटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *