एसपी बेमेतरा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत बेतर उमरिया चौक स्थित नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण कर दिये निर्देश।* बेतर उमरिया चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान 83 हजार रूपये जप्त।

बेमेतरा,, आज दिनांक 17.10.2023 को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत बेतर उमरिया चौक स्थित नाका/चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने व जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हेतु हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये। बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए बनाई गई SST निगरानी टीम ने पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत बेमेतरा कवर्धा मार्ग पर स्थित बेतर उमरिया चेक पोस्ट/बैरियर पर कार्यवाही की गई है। SST निगरानी टीम ने बेमेतरा कवर्धा मार्ग बेतर उमरिया चेक पोस्ट/नाका पर आई 10 वाहन क्रमांक CG 04 NX 9501में जांच के दौरान 83 हजार रूपये नगद जप्त किया गया है। वाहन चालक प्रांजल शर्मा, वाहन चालक के अलावा अवधेश कुमार शर्मा बैठे हुए थे। उनसे ही उक्त रकम नगद जप्त किया गया है। साथ ही सघन वाहन चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 17 चालान में 17 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी करवाई किया गया है। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, उप निरी. परवासी यादव, सहायक उप निरीक्षक गुहाराम वारे, SST निगरानी टीम RAEO संजय मानिकपुरी, प्रधान आर. नरेंद्र मनहर, आर. देवेन्द्र टंडन, ऐश्वर्या सिन्हा एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *